Gamharia murder case : गम्हरिया थाना क्षेत्र में 15 मई को गजिया-बांसलीकोचा मार्ग से बरामद हुए युवक देवानंद प्रधान की हत्या का गम्हरिया पुलिस ने खुलासा कर लिया है। सिनी के मुरुप गांव निवासी देवानंद की हत्या के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों – शरद महतो, प्रवीण प्रधान और विष्णु प्रधान – को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।पुलिस ने आरोपियों के पास से मृतक की पैशन प्रो बाइक, हत्या में प्रयुक्त एक कार और दो स्मार्टफोन बरामद किए हैं।एसडीपीओ समीर कुमार सवैया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि तकनीकी जांच और पुख्ता साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तारी की गई है। प्रारंभिक जांच में हत्या की वजह आपसी दुश्मनी सामने आई है।
फिलहाल एक आरोपी अब भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपी को भी पकड़ लिया जाएगा और पूरे मामले का पर्दाफाश हो जाएगा।