समाजसेवियों ने मंगलवार को अज्ञात बीमारी से ग्रस्त गालूडीह की सबर को अनुमंडल अस्पताल घाटशिला पहुंचाया और अब उसके इलाज की प्रक्रिया शुरू हो गयी है I विदित हो कि दारिसाई सबर बस्ती निवासी दिवंगत दिनेश सबर की 28 वर्षीय पुत्री बोड़ो बूढ़ी सबर पिछले कई दिनों से गंभीर रूप से बीमार चल रही है I
सूचना मिलने पर समाजसेवी दीनबन्धु भूमिज, मार्शल मुर्मू, मंगल कर्मकार दारिसाई सबर बस्ती पहुंचे I फिर 108 एंबुलेंस बुलाकर मरीज को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल घाटशिला भेजा I मौके पर सेविका दीपाली सिंह, समाजसेवी दीनबन्धु भूमिज, मार्शल मुर्मू, मंगल कर्मकार आदि उपस्थित थे I परिजन द्वारा ओझा से झाड़फूंक कर उपचार कराया जा रहा था I