Marriage Fraud Case: जमशेदपुर के छोटा गोविंदपुर में एक युवती के साथ शादी के नाम पर धोखाधड़ी और दहेज उत्पीड़न का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता शिवानी ने पति और ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ गोविंदपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, छोटा गोविंदपुर के कैलाशनगर की रहने वाली शिवानी की शादी बिहार के दरभंगा जिले के बहेरी थाना क्षेत्र के सिमरी गांव निवासी अनिल कुमार राज से हुई थी। दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध था और 11 मई 2024 को दोनों ने विवाह किया था। आरोप है कि शादी से पहले अनिल ने अपनी जाति छिपाई और खुद को अविवाहित बताया था।
शिवानी के मुताबिक, शादी के बाद जब वह पहली बार ससुराल पहुंची तो उसे पता चला कि अनिल पहले से शादीशुदा है और उसकी पहली पत्नी संगीता देवी उसी घर में रहती है। इस खुलासे के बाद शिवानी को मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ा।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि पति अनिल कुमार राज, ससुर बीर बहादुर पासवान, सास अनिता राज, देवर सुनील कुमार और सौतन संगीता देवी ने मिलकर उससे दहेज में बड़ी रकम की मांग की। दहेज नहीं देने पर उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया और लगातार दबाव बनाया गया।
शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि मामले में गंभीर धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे।


