Jamshedpur Online Scam: शेयर इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी‚ सैकड़ों लोगों से करोड़ों उड़ाए

Jamshedpur Online Scam: आजाद नगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित जिशु भवन के पास एक बड़े ऑनलाइन फ्रॉड रैकेट का खुलासा हुआ है। ‘ग्लोबल ट्रैवल्स’ नामक वेबसाइट के जरिये सैकड़ों निवेशकों से शेयर इन्वेस्टमेंट और डेली टास्क के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी की गई है। पुलिस

Facebook
X
WhatsApp

Jamshedpur Online Scam: आजाद नगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित जिशु भवन के पास एक बड़े ऑनलाइन फ्रॉड रैकेट का खुलासा हुआ है। ‘ग्लोबल ट्रैवल्स’ नामक वेबसाइट के जरिये सैकड़ों निवेशकों से शेयर इन्वेस्टमेंट और डेली टास्क के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी की गई है।

पुलिस के मुताबिक, वेबसाइट के माध्यम से उपभोक्ताओं को 1,800 रुपये से लेकर लाखों रुपये तक निवेश करने के लिए प्रेरित किया गया। कंपनी का दावा था कि निवेश के बदले हर दिन निश्चित प्रतिशत रिटर्न (रिटर्न) कम और छोटे-छोटे दैनिक कार्य पूरे करने पर अतिरिक्त छूट दी जाएगी।

यूजर्स को रोजाना 20 से 25 टास्क दिए जाते थे — जिनमें होटल या ट्रैवल एजेंसी की फोटो को 5-स्टार रेटिंग देना, लिंक शेयर करना और सोशल मीडिया पर प्रमोशनल पोस्ट करना शामिल था। शुरुआती कुछ हफ्तों तक कई निवेशकों को रिटर्न मिलता रहा, जिससे उनका भरोसा बढ़ता गया और उन्होंने बड़ी रकम निवेश कर दी।

लेकिन अचानक वेबसाइट ने रिडीम और विड्रॉ सिस्टम बंद कर दिया। जब इन्वेस्टर्स ने अपने पैसे निकालने की कोशिश की, तो वेबसाइट पूरी तरह बंद मिली। इसके बाद सैकड़ों नाराज़ निवेशक आजाद नगर स्थित कंपनी के कथित ऑफिस पहुंचे और जमकर हंगामा व तोड़फोड़ की।

सूचना मिलते ही आजाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने मौके से कुछ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किए हैं और पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।

प्रारंभिक जांच में यह मामला मल्टी-लेवल ऑनलाइन स्कैम (MLM Fraud) प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने वेबसाइट के सर्वर, बैंक खातों और संबंधित ई-वॉलेट्स की जांच शुरू की है। अधिकारियों का कहना है कि “मामला गंभीर है, तकनीकी जांच के जरिए ठगों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।”

अनुमान है कि इस फ्रॉड में निवेशकों से कुल ठगी की राशि करोड़ों रुपये तक हो सकती है। फिलहाल पुलिस ने ग्लोबल ट्रैवल्स के नाम पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और बैंक डिटेल्स को ट्रैकिंग पर डाल दिया है।

TAGS
digitalwithsandip.com