Jamshedpur: डिमना चौक से 1 की.मी. की दूरी पर बालीगुमा-घाटशिला रोड, स्थित ब्लू डायमंड रेस्टोरेंट का चौथा
आउटलेट का उद्घाटन मुख्य अतिथि आजसू के वरिय नेता सह समाजसेवी चंद्रगुप्त सिंह के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ।

उक्त जानकारी देते हुए श्री चंद्रगुप्त सिंह ने कहा कि इस भव्य रेस्टोरेंट में उपलब्ध सुविधा को देखते हुए यह कह सकते हैं कि यह शुरुआती दिन से ही जमशेदपुर एवं इसके आस-पास के लोगों का पसंदीदा रेस्टोरेंट बन आयेगा। उक्त जानकारी देते हुए ब्लू डायमंड के सरदार मंजीत सिंह ने कहा कि लगभग 3000 वर्गफीट में बना यह स्टेट ऑफ आर्ट रेस्टोरेंट अत्याधुनिक संसाधनों सुसज्जित है जहाँ एक साथ 300 से अधिक लोगों के बैठने की क्षमता बाले मल्टी कुसन रेस्टोरेंट में ग्राहक इंडियन, चाईनीज, तंदूर एवं कॉन्टीनेन्टल व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं जहाँ वुड फायर पिला, ओरिएंटल व्यंजन, कॉन्टीनेन्टल व्यंजन, सुशी डिश, गैसट्रोनोमी व्यंजन, फ्युजन चाइनीज डिस, फ्युजन इंडियन डिश इस रेस्टोरेंट के मुख्य एवं एक्सक्लुसिव डिश हैं जो सायद और कहीं उपलब्ध नहीं हो। पुन उन्होंने कहा कि हमारे यहाँ सारे व्यंजन के गुणवत्ता एवं कीमत काफी आकर्षक है। इसके अतिरिक्त यहाँ केफेटेरिया, मॉकटेल विथ कीकटेल का आनन्द लाइव म्युजिक, रूफ टॉप डीजे के साथ उठा सकते हैं। पून सरदार मंजीत सिंह ने कहा कि उद्द्घाटन ऑफर के तहत 1000 रूपये से अधिक के बिलिंग पर 10 प्रतिशत के डिस्काउंट (5 मार्च तक) के साथ- साथ मेम्बरशिप कार्ड की सुविधा भी उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि हमारे यहाँ के कुक सभी बाहर के अच्छे रेस्टोरेंट से मंगाये गये हैं जो अपने क्षेत्र के कुशल एवं दक्ष कुक हैं जो तरह-तरह के एक्सक्लुसिव व्यंजनों को परोसने में माहिर हैं। उक्त व्यंजनों में प्रयोग होने वाले सारे मसाले, तेल एवं अन्य सामग्रियों या तो ब्रांडेड कम्पनी या फिर अपने देख-रेख में बनवाते हैं। यही कारण है कि ब्लू डायमेड का नाम न केवल जमशेदपुर बल्कि जमशेदपुर के आस-पास के क्षेत्रों के ग्राहक भी जानते हैं। हमारे यहाँ के व्यंजन निश्चित रूप से अन्य जगहों के व्यंजनों की तुलना में बेहतर गुणवत्ता वाले एवं एक्सक्लुसिव होगा। कुल मिलाकर यहा कहा जा सकता है कि ब्लू डायमंड का यह रेस्टोरेंट हमारे अन्य रेस्टोरेंटों की भांति जल्द ही लोगों के जुबान पर आ जायेगा और यहाँ आकर खाने का लुत्फ उठाना अपने आप में एक बेहतरीन अनुभव होगा जहाँ बच्चे से लेकर सभी उम्र के ग्राहकों के लिए कुछ न कुछ एक्सक्लुसिव है। उक्त उद्घाटन के अवसर पर सरदार हरप्रीत सिंह, अवतार सिंह, सुरजीत सिंह, जरनैल सिंह,भक्त वत्सल साहू, विकास कुमार साहू तथा शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे जिन्होंने ब्लू डायमंड के इस नये रेस्टोरेंट के बेहतर भविष्य की कामना की।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41