Jamshedpur: जिला पार्षद डॉक्टर कविता परमार द्वारा छठ महापर्व के अवसर पर चार दिवसीय सेवा शिविर का आयोजन बागबेड़ा थाना के पास किया गया है। जिसकी शुरुआत आज नहाय खाय के दिन सैकड़ों व्रतधारियों के बीच लौकी वितरण कर किया गया। शिविर में दूसरे दिन कल व्रतधारियों के बीच फल का वितरण किया जाएगा। डॉ परमार खुद व्रत रखने के साथ साथ सेवा शिविर में भी सक्रिय रहती हैं।

लौकी वितरण में मुख्य रूप से कविता परमार के साथ साथ विनोद सिंह, सतीश सिंह, अंकलेश्वर गिरी, रितेश गुप्ता, झरना मिश्रा, विनोद यादव, पुष्पा कुमारी, मनीषा हाइब्रू, नीनू कुदादा, मायावती टुडू, राजकुमार गौड़, धर्मेंद्र साहू, भगवान प्रसाद, राजेश सिंह, मुकेश सिंह, अभिषेक उपाध्याय उपस्थित थें।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41