Chandil: चांडिल के गांगुड़ीह में गजराजों के द्वारा भीम गोप को मारने की घटना के बाद वन विभाग और पुलिस गांगुडीह पहुंचकर मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया। वन विभाग ने मृतक भीम गोप के पत्नी को मुआवजा के तौर पर तत्काल नगद 50 हजार रुपया दिया तथा बाकी साढ़े तीन लाख रुपया कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद देने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने वन विभाग से गजराजों से सुरक्षा की गुहार लगाई है। इस मौके पर वनपाल राधा रमण ठाकुर ने बताया कि गांगूडीह के पास पहाड़ी में तीन जंगली हाथी मौजूद है जिसमे एक बच्चा भी शामिल है। इस मौके पर वनपाल राधा रमण ठाकुर,ग्राम प्रधान बनू सिंह सरदार, श्यामल मार्डी, सब बीट ऑफिसर सुरेंद्र कुमार, रतन गोराई,भजन गोप,बहादुर कुम्हार आदि उपस्थित थे।
Jamshedpur : गणतंत्र दिवस समारोह की भव्य तैयारी
Jamshedpur : गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में...