Tusu Mela Jamshedpur: 21 जनवरी को आयोजन‚ बिस्टुपुर के रीगल मैदान में होगा कार्यक्रम

Tusu Mela Jamshedpur: जमशेदपुर में एक बार फिर लोकसंस्कृति और पारंपरिक आस्था का भव्य संगम देखने को मिलेगा। झारखंड वासी एकता मंच के तत्वावधान में आगामी 21 जनवरी को बिस्टुपुर स्थित गोपाल मैदान, जिसे रीगल मैदान के नाम से भी जाना जाता है, में टुसु मेला आयोजित किया जाएगा। इसको

Facebook
X
WhatsApp

Tusu Mela Jamshedpur: जमशेदपुर में एक बार फिर लोकसंस्कृति और पारंपरिक आस्था का भव्य संगम देखने को मिलेगा। झारखंड वासी एकता मंच के तत्वावधान में आगामी 21 जनवरी को बिस्टुपुर स्थित गोपाल मैदान, जिसे रीगल मैदान के नाम से भी जाना जाता है, में टुसु मेला आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर सोनारी स्थित विकास भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।

प्रेस वार्ता के दौरान मंच के मुख्य संयोजक आस्तिक महतो और संयोजक सह सांसद विद्युत बरण महतो ने मेले की तैयारियों और कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी साझा की। आयोजकों ने बताया कि यह टुसु मेला अपने 21वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है और हर साल की तरह इस बार भी इसका स्वरूप और भी भव्य होने जा रहा है।

आयोजकों के अनुसार, इस मेले में कोल्हान प्रमंडल के विभिन्न क्षेत्रों के अलावा रांची, तमाड़, खूंटी समेत पश्चिम बंगाल और ओड़िशा से भी बड़ी संख्या में प्रतिभागी भाग लेंगे। टुसु मेला लोक परंपरा, सांस्कृतिक विरासत और सामूहिक उत्सव का प्रतीक है, जिसमें विशाल टुसु प्रतिमाएं और पारंपरिक चौड़ल आकर्षण का केंद्र रहेंगी।

मेले के दौरान टुसु गीत, झुमुर गीत प्रतियोगिता, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और विभिन्न पारंपरिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के लिए नकद पुरस्कारों की भी व्यवस्था की गई है। 21 जनवरी को सुबह 10 बजे से टुसु प्रतिमा और चौड़ल की मैदान में एंट्री शुरू होगी। आयोजकों ने बताया कि पिछले वर्ष जहां 350 से अधिक टुसु और चौड़ल पहुंचे थे, वहीं इस बार इससे भी अधिक संख्या में भागीदारी की उम्मीद है।

सुरक्षा को लेकर इस बार विशेष इंतजाम किए गए हैं। मेला परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जाएगी। इसके अलावा दर्शकों की सुविधा के लिए बड़े एलईडी स्क्रीन लगाए जाएंगे, ताकि दूर बैठे लोग भी कार्यक्रमों का आनंद ले सकें।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अतिथियों द्वारा टुसु मेले का आधिकारिक पोस्टर भी जारी किया गया। आयोजकों ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मेला पहुंचकर लोकसंस्कृति के इस उत्सव को सफल बनाने की अपील की।

TAGS
digitalwithsandip.com