Swadeshi Movement: सरायकेला-खरसावां जिले की दीपावली इस बार कुछ खास होने जा रही है। मिट्टी के पारंपरिक दीयों के साथ अब गोबर से बने दीयों की रौशनी भी घर-आंगन को सजाएगी। यह परिवर्तन लेकर आई हैं आदित्यपुर की सीमा पांडेय, जो पिछले 15 वर्षों से गोबर और गोमूत्र से घरेलू उपयोग की वस्तुएं बनाकर स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में काम कर रही हैं।
Swadeshi Movement: आदित्यपुर की सीमा पांडेय का अनोखा प्रयास‚ गोबर से बनाए जा रहे दीये
Swadeshi Movement: सरायकेला-खरसावां जिले की दीपावली इस बार कुछ खास होने जा रही है। मिट्टी के पारंपरिक दीयों के साथ अब गोबर से बने दीयों की रौशनी भी घर-आंगन को सजाएगी। यह परिवर्तन लेकर आई हैं आदित्यपुर की सीमा पांडेय, जो पिछले 15 वर्षों से गोबर और गोमूत्र से घरेलू
Facebook
X
WhatsApp
TAGS


