Kumharpara Diya Event: विधायक पूर्णिमा साहू ने कुम्हारपारा का दौरा किया‚ स्थानीय कारीगरों से मुलाकात और सम्मान

Kumharpara Diya Event: जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने बाराद्वारी स्थित कुम्हारपारा का दौरा किया और स्थानीय कारीगरों से मुलाकात कर उनका कुशल क्षेम जाना। इस अवसर पर उन्होंने मिट्टी के दीयों और सजावटी वस्तुओं की खरीदारी की और चाक पर मिट्टी घुमाकर खुद भी दीये बनाए। विधायक ने

Facebook
X
WhatsApp

Kumharpara Diya Event: जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने बाराद्वारी स्थित कुम्हारपारा का दौरा किया और स्थानीय कारीगरों से मुलाकात कर उनका कुशल क्षेम जाना। इस अवसर पर उन्होंने मिट्टी के दीयों और सजावटी वस्तुओं की खरीदारी की और चाक पर मिट्टी घुमाकर खुद भी दीये बनाए।

विधायक ने दीयों में रंग भरते हुए उन्हें जीवन देने का प्रतीकात्मक संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि इस दीपावली हमें स्वदेशी उत्पादों को अपनाकर ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को सशक्त बनाना चाहिए।

पूर्णिमा साहू ने बताया कि मिट्टी के दीये और कुम्हारों की रचनाएं न केवल पर्यावरण-अनुकूल हैं, बल्कि ये हमारे परंपरागत कौशल और आत्मनिर्भर भारत की भावना को भी जीवित रखती हैं।

विधायक ने लोगों से अपील की कि इस बार दीवाली पर अपने घरों को मिट्टी के दीयों से सजाएं और स्थानीय कारीगरों के घरों में भी खुशियों की रौशनी फैलाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ का संदेश तभी सार्थक होगा, जब हम स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देंगे और स्वदेशी भावना को दैनिक जीवन में उतारेंगे।

TAGS
digitalwithsandip.com