:Kali Puja: हरहरगुट्टू देवता भवन के समीप स्थित श्री श्री काली पूजा महादेव मंदिर पूजा समिति द्वारा निर्मित मां काली के भव्य पंडाल का उद्घाटन रविवार को विधिवत रूप से किया गया। इस शुभ अवसर पर श्रद्धा, भक्ति और उत्साह का संगम देखने को मिला।
उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पोटका विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी डॉ. मीरा मुंडा, जमशेदपुर महानगर युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष नीतीश कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव, घाघीडीह मंडल अध्यक्ष आनंद कुमार, डॉ. राघवेंद्र प्रताप सिंह और शर्मा फर्नीचर के संस्थापक सुमित शर्मा मौजूद रहे। अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया और मां काली से क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की।
समिति अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने बताया कि वर्ष 2012 से हर वर्ष मां काली पूजा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस बार पंडाल की थीम उत्तराखंड के एक प्रसिद्ध मंदिर पर आधारित है, जिसे पश्चिम बंगाल के कुशल कारीगरों ने साकार किया है। विद्युत सज्जा, रंगीन रोशनी और पारंपरिक डिजाइन से सजा यह पंडाल शहरवासियों के आकर्षण का मुख्य केंद्र बन गया है।
पूजा समिति के संस्थापक बबुआ सिंह सहित समिति के पदाधिकारी विनय तिवारी, कोषाध्यक्ष लालू सिंह, महासचिव राजेश कुमार सिंह, अशोक मिश्रा, मुकेश सिंह, पप्पू सिंह, सुधांशु सिंह, कुंभलता देवी, संजू देवी, सन्नी सिंह, शंकर, मनीष सिंह, रोहित कुमार, शंकर कुमार, अमित कुमार, गौरव कुमार, नीरज सिंह, पंकज कुमार, उज्जवल सिंह और निखिल सिंह समेत सैकड़ों स्थानीय बस्तीवासी कार्यक्रम में शामिल हुए।पूरे आयोजन स्थल को फूलों और झालरों से सजाया गया था, जहां भक्तों की भीड़ देर रात तक उमड़ती रही।
कार्यक्रम ने न सिर्फ धार्मिक भावना को प्रकट किया बल्कि सामुदायिक एकजुटता और सहयोग की मिसाल भी पेश की। हरहरगुट्टू में मां काली पूजा अब स्थानीय परंपरा का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुकी है, जिसका सभी बेसब्री से इंतजार करते हैं।