Jamshedpur News: हरहरगुट्टू में श्री श्री काली पूजा समिति महादेव मंदिर मंडप निर्माण हेतु भूमि पूजन संपन्न।

Jamshedpur News: जमशेदपुर के हरहरगुट्टू स्थित श्री श्री सार्वजनिक काली पूजा समिति, महादेव मंदिर प्रांगण में रविवार को मां काली पूजा मंडप निर्माण हेतु भूमि पूजन विधिवत संपन्न हुआ। पूजा समिति ने इस अवसर पर भक्तिमय माहौल में आगामी काली पूजा की तैयारियों की औपचारिक शुरुआत की। वैदिक मंत्रोच्चारण के

Facebook
X
WhatsApp

Jamshedpur News: जमशेदपुर के हरहरगुट्टू स्थित श्री श्री सार्वजनिक काली पूजा समिति, महादेव मंदिर प्रांगण में रविवार को मां काली पूजा मंडप निर्माण हेतु भूमि पूजन विधिवत संपन्न हुआ। पूजा समिति ने इस अवसर पर भक्तिमय माहौल में आगामी काली पूजा की तैयारियों की औपचारिक शुरुआत की।

वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच संपन्न हुआ अनुष्ठान

पूजन कार्यक्रम का संचालन पुरोहित निर्मल मिश्रा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। विधि-विधानपूर्वक भूमि पूजन संपन्न होने के बाद भक्तों और समिति सदस्यों ने मां काली से आगामी पूजा के सफल आयोजन की कामना की।

जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता रहे शामिल

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर लोकसभा सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, शर्मा फर्नीचर के संस्थापक सुमित शर्मा, भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव और घाघीडीह मंडल अध्यक्ष आनंद कुमार उपस्थित रहे। अतिथियों ने समिति की सामुदायिक एकता और धार्मिक आयोजन की सराहना की।

आकर्षक पंडाल निर्माण पर जोर

समिति ने बताया कि लगभग एक लाख रुपये की लागत से आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। इस बार विद्युत सज्जा पंडाल की विशेष पहचान होगी, जिससे भक्तों को एक नया अनुभव मिलेगा।

भोग और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी श्रृंखला

पूजा समिति ने जानकारी दी कि आयोजन के दौरान प्रतिदिन भोग वितरण किया जाएगा। साथ ही, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान किया जाएगा।

समिति के सदस्य रहे सक्रिय

भूमि पूजन कार्यक्रम में समिति के संस्थापक बबुआ सिंह, विनय तिवारी, रिंकु सिंह, अशोक मिश्रा, राजेश शर्मा, शिवनाथ सिंह, मुकेश सिंह, सुभाष सरोज, विजेंद्र सिंह (लालू), अमित सिंह, सुभाष सिन्हा, आदित्य प्रताप सिंह, प्रवीण सिंह, हेमंत कुमार, शंकर प्रसाद, रोहित कुमार, गौरव सिंह, निखिल, शिवम, उज्जवल, मुकेश, नीरज और अभिषेक सहित समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे।

TAGS
digitalwithsandip.com