Jamshedpur Durga Puja: उपायुक्त और एसएसपी ने पूजा पंडालों का लिया जायज़ा‚ सभी आयोजकों को दिए दिशा-निर्देश

Jamshedpur Durga Puja: दुर्गापूजा महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। इसी क्रम में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने सोमवार को शहर के विभिन्न पूजा पंडालों का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पूजा पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता, विद्युत

Facebook
X
WhatsApp

Jamshedpur Durga Puja: दुर्गापूजा महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। इसी क्रम में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने सोमवार को शहर के विभिन्न पूजा पंडालों का स्थल निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान पूजा पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता, विद्युत आपूर्ति, आपदा प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण और यातायात व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की गई।

अधिकारियों ने कागलनगर, रंकिनी मंदिर, रानी कुदर, आम बगान, काशीडीह, टोयलाडुंगरी, गोलमुरी, एग्रिको मैदान, सिदगोड़ा, बारीडीह, टेल्को, बर्मामाइंस, मानगो और जुगसलाई के प्रमुख पूजा स्थलों का दौरा कर आयोजकों से संवाद भी स्थापित किया।

प्रशासन के दिशा-निर्देश: सुरक्षा से लेकर शांति तक

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने पूजा समितियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक पंडाल में:

  • विद्युत तारों का सुरक्षित प्रबंधन हो
  • फायर फाइटिंग उपकरण, बालू और पानी की व्यवस्था रहे
  • प्रवेश और निकास मार्गों की स्पष्ट पहचान और बैरिकेडिंग हो
  • स्वयंसेवकों की पर्याप्त संख्या में तैनाती हो
  • सीसीटीवी कैमरे, पब्लिक एड्रेस सिस्टम और प्राथमिक उपचार किट अनिवार्य रूप से उपलब्ध हों
  • पार्किंग स्थलों की पूर्व पहचान कर ली जाए ताकि ट्रैफिक में बाधा न आए
  • जल जमाव की स्थिति से बचने हेतु पंपिंग मशीन और जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए

उपायुक्त ने कहा कि दुर्गापूजा सिर्फ धार्मिक उत्सव नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक समरसता का पर्व है। उन्होंने पूजा समितियों से प्रशासन के साथ सहयोग कर शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की।

पुलिस बल की तैनाती और ट्रैफिक व्यवस्था की समीक्षा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने कहा कि पूजा स्थलों पर कड़ी पुलिस निगरानी, गश्ती दलों की तैनाती और यातायात नियंत्रण के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है।
उन्होंने आयोजकों से कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस को सहयोग करने की अपील की।

वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में हुआ निरीक्षण

निरीक्षण अभियान में सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर भगीरथ प्रसाद, उपनगर आयुक्त जेएनएसी कृष्ण कुमार, डीटीओ धनंजय, एसडीएम धालभूम चंद्रजीत सिंह, ट्रैफिक डीएसपी नीरज, संबंधित थाना प्रभारी और जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

TAGS
digitalwithsandip.com