Durga Puja Preparations: पूजा से पहले प्रशासन अलर्ट‚ उपायुक्त ने लिया जायजा

Durga Puja Preparations: आदित्यपुर में आगामी दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में नजर आ रहा है। सोमवार को उपायुक्त नीतीश कुमार ने विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि पूजा के दिनों में श्रद्धालुओं की

Facebook
X
WhatsApp

Durga Puja Preparations: आदित्यपुर में आगामी दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में नजर आ रहा है। सोमवार को उपायुक्त नीतीश कुमार ने विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि पूजा के दिनों में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।

निरीक्षण के दौरान अधिकारी और समिति सदस्य मौजूद

निरीक्षण अभियान में आदित्यपुर नगर निगम प्रशासक रवि प्रकाश, उपनगर आयुक्त पारुल सिंह, परिवहन पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो, यातायात प्रभारी अजय तिवारी, केंद्रीय पूजा समिति के उपाध्यक्ष जगदीश नारायण चौबे सहित कई पूजा पंडाल कमेटियों के प्रतिनिधि भी शामिल रहे।

सफाई और बुनियादी व्यवस्था पर जोर

उपायुक्त ने आदित्यपुर नगर निगम को नियमित सफाई सुनिश्चित करने, बिजली तारों के पास पेड़ों की छंटाई करने और कीचड़ भरे स्थानों पर स्लैग गिराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन तैयारियों से श्रद्धालुओं की आवाजाही और अधिक सुगम होगी।

यातायात और पार्किंग योजना

भीड़ नियंत्रण के लिए पार्किंग स्थलों को चिन्हित किया जा रहा है। उपायुक्त ने बताया कि श्रद्धालुओं को वाहनों को निर्धारित स्थल पर ही खड़ा करना होगा, ताकि सड़कों पर जाम की स्थिति न बने। उन्होंने यह भी कहा कि अनुशासन बनाए रखने से यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित होगी और आम लोगों को परेशानी नहीं होगी।

जनता से अपील

उपायुक्त नीतीश कुमार ने आम जनता से अपील की कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और गाड़ियों को अनधिकृत जगह पर न खड़ा करें। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा सभी के लिए आस्था और आनंद का पर्व है और इसे शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से मनाने में प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है।

TAGS
digitalwithsandip.com