Ranchi: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी का आज 43 वां जन्मदिन है. इस खास मौके पर देशभर में उनके प्रशंसक उनका बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. राजधानी रांची में भी फैंस ने माही का जन्मदिन धूमधाम से मनाया. धोनी के फैंस ने सिमलिया स्थित धोनी के घर के बाहर केक काटा और कट आउट पोस्टर पर उनको केक खिलाया. धोनी के फैंस सुबोध कुशवाहा और कुशवाहा एकेडमी के कोच बच्चों के साथ पहुंचे थे.
उन्होंने कहा कि आज माही का 43वां जन्मदिन है. उनके जन्मदिन पर हम कामना करते हैं कि वह हमेशा खुश रहें और आगे भी क्रिकेट खेलते रहे. वहीं अहमदाबाद से आये एक फैन ने कहा कि वह सिर्फ धोनी को देखने और उनके जन्मदिन मनाने अहमदाबाद से रांची आये हैं. लेकिन उन्हें अफसोस है कि धोनी से मुलाकात नहीं हो पायेगी. हालांकि उन्होंने उम्मीद जतायी कि इस बार नहीं तो अगली बार जरूर उनसे मुलाकात होगी.