Family Murder: क्रूरता की सारी हदें पार, आठ घंटे में आरोपी गिरफ्तार, हत्या की वजह बना पारिवारिक विवाद राँची जिले के मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया।
धमधनियां दुब टोला गांव में रवि लोहरा नामक युवक ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी। पत्थर के सिलवट से किए गए इस निर्मम हत्याकांड में 7 वर्षीय आयुष कुमार और 4 वर्षीय आरोही कुमारी ने भी अपनी जान गंवाई।इस वीभत्स घटना के बाद आरोपी ने आत्महत्या की भी कोशिश की, लेकिन वह बच गया और जंगल में जाकर छिप गया।
पुलिस ने आठ घंटे के भीतर उसे गिरफ्तार कर लिया।जैसे ही घटना की सूचना पुलिस को मिली, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और ग्रामीण एसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित कर दी गई। टीम ने तत्परता से कार्य करते हुए घटनास्थल से खून से सना पत्थर जब्त किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा।
प्रारंभिक जांच में यह साफ हो गया कि घटना के पीछे घरेलू कलह प्रमुख कारण था। आरोपी रवि लोहरा, जो गढ़वा में राजमिस्त्री का काम करता था, अपनी पत्नी रेणु देवी से इस बात को लेकर नाराज़ था कि वह उसके साथ खलारी नहीं लौटना चाहती थी।
इसी गुस्से में उसने यह नरसंहार कर डाला।हत्या के बाद खुद को भी खत्म करने के प्रयास में आरोपी ने पहले अपने सिर पर पत्थर से वार किया और फिर 25 फीट गहरी ओपन माइन में छलांग लगा दी।
संयोगवश वह बच गया और जंगल में जा छिपा, लेकिन पुलिस की सघन छानबीन और सर्च ऑपरेशन ने उसे पकड़ लिया। रवि लोहरा ने पुलिस पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है। मृतका के भाई चंदन कुमार के आवेदन पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।