Jamshedpur Golf Event: जमशेदपुर में गोल्फ प्रेमियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। टाटा स्टील और प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (पीजीटीआई) ने संयुक्त रूप से टाटा ओपन 2025 के आयोजन की घोषणा कर दी है। यह प्रतिष्ठित गोल्फ टूर्नामेंट 25 दिसंबर से 28 दिसंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा, जो चार दिनों तक चलेगा।
चार दिवसीय टाटा ओपन 2025 का आयोजन जमशेदपुर के बेलडीह गोल्फ कोर्स और गोलमुरी गोल्फ कोर्स में किया जाएगा। यह टूर्नामेंट अपनी खास पहचान के लिए जाना जाता है, क्योंकि यह दुनिया के चुनिंदा गोल्फ टूर्नामेंट्स में शामिल है, जो दो अलग-अलग वेन्यू पर खेला जाता है।
टूर्नामेंट स्ट्रोक-प्ले फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें 18-18 होल के कुल चार राउंड होंगे। पहले और दूसरे राउंड के बाद शीर्ष 50 खिलाड़ी और उनके साथ टाई करने वाले खिलाड़ी अगले चरण के लिए क्वालिफाई करेंगे। तीसरे और चौथे राउंड में कट के बाद बचे खिलाड़ी दोनों गोल्फ कोर्स पर खेलते नजर आएंगे।
टाटा ओपन 2025 में कुल दो करोड़ रुपये की आकर्षक पुरस्कार राशि रखी गई है, जो इसे पीजीटीआई सीजन 2025 का अंतिम और सबसे बड़ा टूर्नामेंट बनाती है। इस प्रतियोगिता में कुल 126 पेशेवर गोल्फ खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जिनमें देश और विदेश के कई नामचीन खिलाड़ी शामिल होंगे।
इस अवसर पर टाटा स्टील कॉरपोरेट सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट डी.बी. सुंदरा रमम ने कहा कि खेलों के माध्यम से उत्कृष्टता और प्रतिभा को बढ़ावा देना टाटा स्टील की दीर्घकालिक परंपरा रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि जमशेदपुर में एक बार फिर पीजीटीआई टूर्नामेंट की वापसी से न केवल खिलाड़ियों को बेहतरीन मंच मिलेगा, बल्कि शहर के खेल प्रेमियों में भी नया उत्साह देखने को मिलेगा।


