Golu Raja Live: छोटा गोविंदपुर स्थित नव युवक काली पूजा समिति द्वारा आयोजित काली पूजा पंडाल इस वर्ष अपने स्वर्ण जयंती वर्ष (50 वर्ष) में प्रवेश कर गया है। इस अवसर पर समिति ने भव्य आयोजन का आयोजन किया, जिसमें भोजपुरी गायक गोलू राजा ने अपनी धमाकेदार प्रस्तुति से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
शनिवार रात सामुदायिक विकास मैदान में आयोजित कार्यक्रम में गोलू राजा के मंच पर आते ही भारी भीड़ उमड़ पड़ी। उनके लोकप्रिय भोजपुरी गीतों पर दर्शक देर रात तक थिरकते नजर आए। स्थानीय युवाओं और परिवारों में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला।
जानकारी के अनुसार, नव युवक काली पूजा समिति की स्थापना वर्ष 1978 में की गई थी। तब से लगातार हर साल समिति श्रद्धा और उत्साह के साथ मां काली की पूजा-अर्चना करती आ रही है। इस बार के आयोजन को यादगार बनाने के लिए भव्य साज-सज्जा, लाइटिंग और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विशेष व्यवस्था की गई थी।


