Round 13 counting: पूर्वी सिंहभूम जिले में 45-घाटशिला (अ.ज.जा) विधानसभा उपचुनाव की मतगणना गुरुवार, 14 नवंबर 2025 को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लगातार जारी है। नवीनतम राउंड 13 के परिणामों में झामुमो प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन ने एक बार फिर अपनी स्थिति मजबूत करते हुए उल्लेखनीय बढ़त दर्ज की है।
नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, झामुमो उम्मीदवार को 71,343 मत मिले हैं, जबकि भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन 43,366 वोटों पर हैं। दोनों के बीच 27,000 से अधिक वोटों का बड़ा अंतर बन चुका है, जिससे चुनावी समीकरण झामुमो के पक्ष में झुकते दिखाई दे रहे हैं।
छोटे दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों के मतों में मामूली वृद्धि हुई है, लेकिन उनकी स्थिति अभी भी सीमित दायरे में है। भारत आदिवासी पार्टी के पंचानन सोरेन 738 वोटों पर, जबकि पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) की पार्वती हांसदा 263 वोटों तक पहुंची हैं।क्षेत्रीय दल जेएलकेएम के रामदास मुर्मू 9,472 मतों के साथ तीसरी पोज़िशन पर बने हुए हैं। निर्दलीय प्रत्याशियों में डॉ. श्रीलाल किस्कू 1,082 मतों के साथ आगे रहे, जबकि अन्य उम्मीदवारों के मत 95 से 739 के बीच रहे।इस राउंड में NOTA के वोट बढ़कर 1,938 हो गए हैं।
मतगणना स्थल पर पुलिस, प्रशासन और चुनाव आयोग की टीम लगातार प्रक्रिया पर नजर रखे हुए है। प्रत्येक राउंड के बाद अद्यतन आंकड़े आधिकारिक स्क्रीन पर जारी किए जा रहे हैं, जिन्हें मीडिया प्रतिनिधि और राजनीतिक दल बड़ी रुचि से देख रहे हैं।प्रत्याशियों के एजेंट भी हर चरण पर नजर बनाए हुए हैं ताकि किसी तरह की त्रुटि न हो। प्रशासन के मुताबिक पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्वक और पारदर्शी तरीके से आगे बढ़ रही है।
राउंड 13 के रुझानों ने झामुमो समर्थकों में उत्साह और तेज कर दिया है। कई जगह कार्यकर्ताओं ने जश्न की तैयारी शुरू कर दी है, हालांकि पार्टी पदाधिकारियों ने अंतिम परिणाम आने तक संयम बरतने की अपील की है।विश्लेषकों का कहना है कि यदि आगे के राउंड में भी ऐसा ही रुझान जारी रहा, तो झामुमो की जीत लगभग सुनिश्चित मानी जा सकती है। मगर अभी आधिकारिक घोषणा का इंतजार बाकी है।


