Political Attack:मंत्री दीपक बिरुआ ने चंपई सोरेन पर मौकापरस्त होने का आरोप

:Political Attack: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव 2025 को लेकर कोल्हान में राजनीतिक माहौल गरमा गया है। राज्य के मंत्री और जेएमएम नेता दीपक बिरुआ ने शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में भाजपा प्रत्याशी चंपई सोरेन पर तीखा हमला बोला।बिरुआ ने अपने एक्स पोस्ट में चंपई सोरेन को “मौकापरस्त” बताते हुए

Facebook
X
WhatsApp

:Political Attack: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव 2025 को लेकर कोल्हान में राजनीतिक माहौल गरमा गया है। राज्य के मंत्री और जेएमएम नेता दीपक बिरुआ ने शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में भाजपा प्रत्याशी चंपई सोरेन पर तीखा हमला बोला।बिरुआ ने अपने एक्स पोस्ट में चंपई सोरेन को “मौकापरस्त” बताते हुए लिखा कि उनकी व्याकुलता ही उनकी स्थिति का परिचय दे रही है। उन्होंने दावा किया कि चंपई अपने पुत्र बाबूलाल सोरेन को विधानसभा भेजने की लालसा में “अपनी राजनीतिक जमीर से समझौता कर चुके हैं।”

बिरुआ ने तंज कसते हुए कहा कि चंपई सोरेन अब कोल्हान के ही तीन पूर्व भाजपा मुख्यमंत्रियों — अर्जुन मुंडा, मधु कोड़ा और रघुवर दास — की तरह अपनी राजनीतिक पारी के “आखिरी पायदान” पर पहुंचने वाले हैं।उन्होंने दावा किया कि 14 नवंबर को होने वाली मतगणना में “बाबूलाल सोरेन की बहुत बड़ी हार तय है।”अनुकंपा से बने सीएम का जिक्रबिरुआ ने लिखा कि चंपई सोरेन को “अनुकंपा” और संगठन के आशीर्वाद से मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी मिली थी, लेकिन उन्होंने “मर्यादा का पालन नहीं किया।”उन्होंने कहा—“आप सदैव सम्माननीय रहेंगे, लेकिन लोग आपको मौकापरस्त ही कहेंगे। पूरा झारखंड आपकी मजबूरी समझ रहा है।”

घाटशिला उपचुनाव में भाजपा और जेएमएम के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है। चंपई सोरेन स्वयं मैदान में हैं, जबकि जेएमएम की ओर से उनके खिलाफ मजबूत रणनीतिक चुनावी अभियान चलाया जा रहा है।बिरुआ के तीखे बयान के बाद क्षेत्र की सियासत और तेज होने की संभावना है।

TAGS
digitalwithsandip.com