JMM Campaign: जमशेदपुर। घाटशिला विधानसभा उप चुनाव के लिए झामुमो ने रविवार को अपना अंतिम शक्ति प्रदर्शन कर दिया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं उनकी पत्नी सह गांडेय विधायक कल्पना सोरेन विगत 3 नवंबर से लगातार क्षेत्र में जनसभाएं कर रहे थे। इसी क्रम में मउभंडार स्थित ताम्र प्रतिभा मैदान में आयोजित अंतिम जनसभा में दोनों ने संयुक्त रूप से झामुमो उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन के समर्थन में लोगों से वोट देने की अपील की।
जनसभा के दौरान मंच पर राज्य सरकार के कई मंत्री, विधायक और सांसद मौजूद रहे। बड़ी संख्या में जुटी भीड़ को संबोधित करते हुए कल्पना सोरेन ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन और स्वर्गीय रामदास सोरेन को नमन किया और राज्य सरकार की उपलब्धियों को विस्तार से रखा। उन्होंने कहा कि सरकार ने योजनाओं को गांव–गांव तक पहुंचाने का काम किया है और आगे भी जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि उनकी सरकार विकास कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने स्पष्ट कहा, “आप वोट दो या ना दो, हम पुलिया और सड़क जरूर बनाएंगे।” मुख्यमंत्री ने क्षेत्र की समस्याओं का जिक्र करते हुए भरोसा दिलाया कि जो मुद्दे बरसों से लंबित हैं, उनके समाधान के लिए सरकार निरंतर काम कर रही है।
मुख्यमंत्री और कल्पना सोरेन दोनों ने जनसभा में सहानुभूति वोट के मुद्दे को भी प्रमुखता दी। उन्होंने स्वर्गीय रामदास सोरेन के योगदान का स्मरण करते हुए कहा कि जनता उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का मौका दे। वक्ताओं ने बेरोजगारी, सड़क मरम्मत, शिक्षा और स्थानीय योजनाओं जैसे मुद्दों पर समाधान का आश्वासन दिया और कहा कि क्षेत्र के विकास को तेजी देने के लिए झामुमो को मजबूत करना आवश्यक है।


