Ghatshila Voting: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए 11 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी सोमवार को जमशेदपुर कॉपरेटिव कॉलेज परिसर से शुरू हुई, जहां प्रत्येक टीम को क्षेत्रवार बूथों के लिए भेजा गया।
कॉलेज परिसर में सुबह से ही पोलिंग कर्मियों की कतारें दिखीं, जिनकी बारी-बारी से डिस्पैचिंग की गई। पोलिंग अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों को उनके-उनके क्षेत्र के अनुसार बसों और वाहनों में बैठाकर घाटशिला के विभिन्न इलाकों में रवाना किया गया।
प्रशासन ने इस उपचुनाव के लिए कुल 300 मतदान केंद्र तैयार किए हैं। बूथों की सुरक्षा व्यवस्था, ईवीएम की जांच, नेटवर्क और आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति समेत सभी व्यवस्थाएं पिछले दस दिनों से लगातार की जा रही थीं। अधिकारियों के अनुसार, सभी बूथों पर आवश्यक संसाधन उपलब्ध करा दिए गए हैं।
मतदान कर्मियों ने कहा कि घाटशिला जैसे क्षेत्र में अब चुनाव प्रक्रिया पहले की तरह चुनौतीपूर्ण नहीं रह गई है। नक्सल प्रभाव काफी हद तक समाप्त हो चुका है और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत है। उन्होंने बताया कि कई प्रक्रियाएं अब ऑनलाइन हो चुकी हैं, जिससे काम आसान हो गया है।एक कर्मचारी ने कहा कि “हम लोगों को जो भी ट्रेनिंग दी गई वह बहुत उपयोगी रही। सिस्टम ऑनलाइन होने से मतदान प्रक्रिया अधिक सुगम और पारदर्शी हो गई है।”
प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। संवेदनशील इलाकों की विशेष निगरानी की जा रही है और सभी पोलिंग टीमें समय पर बूथों पर पहुंच गई हैं।


