Ghatshila Voting: घाटशिला उपचुनाव में आज सुबह से ही मतदाताओं का रुझान मतदान केंद्रों की ओर देखा जा रहा है। मतदान शुरू होते ही बूथों पर शहर से लेकर गांव तक लोगों की आवाजाही बढ़ी और लोकतंत्र का यह पर्व पूरे क्षेत्र में सक्रियता का माहौल लेकर आया। जवान, महिलाएं, बुजुर्ग और पहली बार वोट करने पहुंचे युवा—सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करते नजर आए।
जहां शहरी मतदान केंद्रों पर कतारें अपेक्षाकृत छोटी रहीं, वहीं सुदूर ग्रामीण इलाकों में लंबी लाइनें बनी रहीं। गर्मी और दूरी की चुनौती के बावजूद ग्रामीण मतदान में उत्साह दिखा, जिससे प्रशासन भी गत्यात्मक हो उठा। ग्रामीण बूथों पर महिलाओं की भागीदारी विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।


