Ghatshila Election: घाटशिला उपचुनाव में स्ट्रांग रूम की निगरानी को लेकर सख्त सुरक्षा व्यवस्था।

Ghatshila Election: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के मतदान संपन्न होने के बाद अब स्ट्रांग रूम की सुरक्षा और निगरानी को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। स्ट्रांग रूम में कुल 300 बूथों की ईवीएम मशीनें सुरक्षित रूप से रखी गई हैं। इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्रीय पुलिस बल (CAPF) के जवानों

Facebook
X
WhatsApp

Ghatshila Election: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के मतदान संपन्न होने के बाद अब स्ट्रांग रूम की सुरक्षा और निगरानी को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। स्ट्रांग रूम में कुल 300 बूथों की ईवीएम मशीनें सुरक्षित रूप से रखी गई हैं। इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्रीय पुलिस बल (CAPF) के जवानों को सौंपी गई है, जो चौबीसों घंटे निगरानी में जुटे हैं।सुरक्षा व्यवस्था इतनी कड़ी है कि स्ट्रांग रूम परिसर में प्रवेश करने से पहले हर व्यक्ति की कड़ी जांच और पहचान सत्यापन किया जा रहा है। इसके साथ ही, पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनसे सभी गतिविधियों पर निरंतर नजर रखी जा रही है।

दूसरी ओर, राजनीतिक दलों के प्रत्याशी भी ईवीएम की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सक्रिय हैं। भाजपा और झामुमो दोनों दलों के प्रत्याशी एवं समर्थक स्ट्रांग रूम के बाहर टेंट लगाकर लगातार निगरानी कर रहे हैं। वे प्रशासन की हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी या अनियमितता की संभावना न रहे।

प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा त्रिस्तरीय व्यवस्था के तहत की जा रही है। सबसे बाहरी घेरे में जिला पुलिस, बीच में सशस्त्र बल और सबसे भीतर केंद्रीय बल के जवान तैनात हैं।स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि मतदान प्रक्रिया पारदर्शी और सुरक्षित तरीके से पूरी हो चुकी है तथा अब गिनती तक हर स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है।

TAGS
digitalwithsandip.com