Ghatshila bypoll win: पहले राउंड से ही बनी बढ़त‚ झामुमो ने अंत तक बनाए रखा दबदबा

Ghatshila bypoll win: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में शुक्रवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी और दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश चंद्र सोरेन ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन को 38,601 से अधिक मतों के रिकॉर्ड अंतर से पराजित कर महागठबंधन

Facebook
X
WhatsApp

Ghatshila bypoll win: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में शुक्रवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी और दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश चंद्र सोरेन ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन को 38,601 से अधिक मतों के रिकॉर्ड अंतर से पराजित कर महागठबंधन खेमे में भारी उत्साह भर दिया। परिणाम घोषित होते ही पूरे क्षेत्र में जश्न का माहौल बन गया।

सुबह मतगणना शुरू होते ही पहले राउंड से झामुमो प्रत्याशी ने बढ़त बना ली थी। मतदान की गिनती 20 राउंड तक चली, लेकिन किसी भी क्षण ऐसा नहीं दिखा कि भाजपा उम्मीदवार इस बढ़त को चुनौती दे पाएंगे। हर राउंड के साथ झामुमो की बढ़त और मजबूत होती चली गई, जिससे समर्थकों का जोश चरम पर पहुंच गया।

दिनभर के रुझानों के बीच झामुमो और महागठबंधन खेमे के नेता और समर्थक लगातार मतगणना स्थल पर जुटते रहे। जैसे-जैसे जीत का अंतर बढ़ता गया, उत्साह भी बढ़ता गया। दूसरी ओर, भाजपा कार्यालय में मायूसी साफ झलकने लगी और शाम तक अधिकांश कार्यकर्ता वहां से लौट चुके थे।

अंतिम परिणाम आते ही जब सोमेश सोरेन मतगणना स्थल पहुंचे, तो कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया। ड्रम, ढोल और नारों के बीच पूरा इलाका उत्सव के रंग में रंग गया। महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों—सभी ने इस जीत को झामुमो की बड़ी कामयाबी के रूप में मनाया।

जीत के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में सोमेश चंद्र सोरेन भावुक नजर आए। उन्होंने कहा कि यह जीत वे अपने दिवंगत पिता और घाटशिला की जनता को समर्पित करते हैं। उन्होंने कहा, “बाबा के अधूरे सपनों को पूरा करूंगा। जनता से किए हर वायदे को हर हाल में निभाया जाएगा।”उन्होंने घाटशिला की विकास योजनाओं और शिक्षा के क्षेत्र में काम को प्राथमिकता देने का भी संकल्प जताया।

TAGS
digitalwithsandip.com