Ghatshila bypoll: घाटशिला उपचुनाव के प्रचार अभियान ने अब पूरी तरह सियासी रूप ले लिया है। प्रचार के साथ ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज़ हो गया है। भवनाथपुर विधानसभा के विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा ने अपने बयान से राजनीतिक माहौल और गरमा दिया है।
प्रचार अभियान के दौरान अनंत प्रताप देव ने पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें “चोर” कहा। उन्होंने कहा, “घाटशिला में चोर मचा रहे हैं शोर, यह बहुत ही शर्म की बात है।” विधायक ने भानु प्रताप शाही पर कई आपराधिक मामलों में शामिल होने का आरोप लगाया।
छोटे राजा ने कहा कि “भानु प्रताप शाही पर पहले से कई मामले दर्ज हैं, इसके बावजूद वे खुले तौर पर चुनाव प्रचार में उतरकर वोट मांग रहे हैं। यह लोकतंत्र की गरिमा के खिलाफ है।”उन्होंने दावा किया कि जनता सब देख रही है और इस बार वह ऐसे नेताओं को जवाब देगी जो राजनीति को बदनाम कर रहे हैं।
जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नज़दीक आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक हमले तेज़ होते जा रहे हैं। घाटशिला का यह उपचुनाव अब व्यक्तिगत आरोपों से भरे चुनावी संग्राम में तब्दील होता जा रहा है।


