Ghatshila By-Poll Heat: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव नजदीक आने के साथ ही क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। सोमवार को पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुबेंदु अधिकारी ने मऊ भंडार स्थित सर्कस मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। यह कार्यक्रम भाजपा की उपचुनावी रणनीति का हिस्सा था, जिसमें पार्टी के प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन सहित कई स्थानीय और क्षेत्रीय नेता मौजूद रहे।
जनसभा के दौरान सुबेंदु अधिकारी ने झारखंड सरकार पर तीखे शब्दों में हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिस तरह पश्चिम बंगाल सरकार पर बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण देने के आरोप लगते रहे हैं, उसी तरह झारखंड की राज्य सरकार भी “बांग्लादेशियों को दामाद बनाकर रख रही है।” उनके इस बयान ने सभा में मौजूद लोगों का ध्यान तुरंत अपनी ओर खींच लिया और माहौल गरमा गया।
सभा समाप्त होने के बाद सुबेंदु अधिकारी ने पत्रकारों से बातचीत की, जहां उन्होंने अपने बयान को दोहराते हुए राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ सत्ता परिवर्तन का नहीं, बल्कि “राज्य की सुरक्षा और पहचान बचाने” का सवाल है। अधिकारी ने दावा किया कि जनता मौजूदा सरकार की नीतियों से नाराज है और उपचुनाव इसका साफ संकेत देगा।
इस सभा में भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के साथ कई स्थानीय नेताओं ने भी चुनावी मुद्दों पर अपनी बात रखी। पार्टी ने इस कार्यक्रम को उपचुनाव में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश के रूप में देखा। रैली में बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी भाजपा के लिए उत्साहजनक मानी जा रही है।


