EVM Security Jamshedpur: घाटशिला उपचुनाव के मतदान संपन्न होने के बाद सभी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) को जमशेदपुर स्थित स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया है। प्रशासन ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए हैं। सुरक्षा का जिम्मा केंद्रीय सुरक्षा बलों (सीआरपीएफ) के हवाले है ताकि किसी भी तरह की अनाधिकृत गतिविधि को रोका जा सके।
स्ट्रांग रूम की सुरक्षा त्रिस्तरीय व्यवस्था के तहत की जा रही है। बाहरी परिधि पर पुलिस बल तैनात है, मध्य घेरे में राज्य पुलिस और सबसे भीतर केंद्रीय बल के जवान सुरक्षा दे रहे हैं। पूरे परिसर में 45 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिनसे लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज रीयल टाइम में नियंत्रण कक्ष से देखा जा सकता है ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 14 नवंबर को मतगणना की जाएगी। गिनती के लिए 15 टेबल तैयार की गई हैं जहां 20 राउंड की काउंटिंग होगी। प्रत्येक राउंड में अलग-अलग बूथों की ईवीएम खोली जाएगी और परिणामों को क्रमवार दर्ज किया जाएगा। मतगणना के बाद ही घाटशिला उपचुनाव का विजेता तय होगा।
जमशेदपुर प्रशासन ने स्ट्रांग रूम के आसपास निषेधाज्ञा लागू कर दी है और सिर्फ अधिकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। अधिकारी लगातार स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं ताकि पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। मतगणना के दिन अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की जाएगी।
जैसे-जैसे मतगणना की तारीख नजदीक आ रही है, प्रत्याशियों और समर्थकों में उत्सुकता बढ़ती जा रही है। चुनावी नतीजों को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज है और सभी की निगाहें 14 नवंबर पर टिकी हैं जब घाटशिला उपचुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।


