Election Countdown: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार का अंतिम दौर शनिवार की शाम पांच बजे समाप्त हो गया। अंतिम दिन राज्य के मुख्यमंत्री अपने पूरे दल के साथ घाटशिला पहुंचे, जहां उनकी पत्नी और गांडेय की विधायक भी मौजूद रहीं। दोनों नेताओं ने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में लगातार रोड शो और नुक्कड़ सभाएं कर मतदाताओं को साधने की कोशिश की।
बीते करीब बीस दिनों से भाजपा भी पूरे अभियान में सक्रिय रही। पार्टी ने कई जनसभाएं आयोजित कीं और रोड शो के जरिए मतदाताओं तक अपनी बात पहुंचाई। दोनों प्रमुख दलों के बीच माहौल लगातार गर्माता रहा और अंतिम दिन तक राजनीतिक गतिविधियां पूरे क्षेत्र में बनी रहीं।
चुनाव आयोग के निर्देशानुसार शाम पांच बजे के बाद सभी तरह का प्रचार पूरी तरह बंद हो गया। इसके साथ ही प्रत्याशियों द्वारा घर-घर संपर्क और चुनावी अपीलें भी थम गईं। स्थानीय प्रशासन ने प्रचार की समाप्ति के बाद आदर्श आचार संहिता के पालन और क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए निगरानी बढ़ा दी है।
tआगामी 11 नवंबर को घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में मतदान होगा। चुनाव कर्मियों की तैनाती, बूथों की तैयारी और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पहले ही तैयारियों का अंतिम दौर पूरा कर चुका है। मतदान के बाद 14 नवंबर को मतगणना की जाएगी, जिसके बाद यह साफ होगा कि क्षेत्र का नया प्रतिनिधि कौन बनने जा रहा है।


