:Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान बक्सर जिले के ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के डुभा गांव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर प्रशासन को गंभीर चुनौती दे दी है। ग्रामीणों ने गांव में बड़े-बड़े बैनर लगाकर स्पष्ट संदेश दिया है—“नो रोड, नो वोट।”
ग्रामीणों का कहना है कि वे कई वर्षों से सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन किसी भी सरकार या जनप्रतिनिधि ने उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया। खराब और जर्जर सड़कों के कारण गांव के लोगों को आवागमन में भारी परेशानी होती है। इसी नाराजगी के चलते उन्होंने इस बार मतदान न करने का फैसला लिया है।
वोट बहिष्कार की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों की टीम गांव पहुंची। अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया और आश्वासन भी दिया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे। उनका कहना है कि जब तक सड़क निर्माण की ठोस घोषणा नहीं होगी, तब तक मतदान नहीं करेंगे।
ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 56 पर वोटिंग पूरी तरह ठप है। यहां सुबह से ही ग्रामीण विरोध जताते हुए वोटिंग केंद्र से दूर बैठे रहे और किसी भी प्रकार की चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया।
यह घटनाक्रम एक बार फिर सवाल खड़ा करता है कि विकास कार्यों के वादे चुनावी घोषणाओं से बाहर क्यों नहीं निकल पाते। डुभा गांव के विरोध ने प्रशासन को मजबूर कर दिया है कि वह ग्रामीण बुनियादी सुविधाओं पर पुनर्विचार करे।


