18वीं लोकसभा चुनाव के लिए आज दोपहर तीन बजे चुनाव आयोग करेगी चुनाव तिथियों कि घोषणा। चुनाव के तिथि कि घोषणा होते ही देशभर में लग जाएगा आदर्श आचार संहिता। संभावना है कि 543 सीटों के लिए 7 या 8 चरणों में मतदान कराया जा सकता है। आयोग कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की भी घोषणा कर सकता है।
ईवीएम से ही होंगे आम चुनाव
सुप्रीम कोर्ट ने EVM के कामकाज में अनियमितताओं का आरोप लगाने वाली याचिका पर विचार से शुक्रवार को इनकार कर दिया है। जस्टिस संजीव खन्ना की पीठ ने कहा, यह कोर्ट पहले ही कई बार EVM से जुड़े कई मुद्दों पर विचार कर चुकी है। जस्टिस संजीव खन्ना ने कहा कि अदालत ने इस मुद्दे पर 10 से अधिक बार परीक्षण किया जा चुका है।
97 करोड़ मतदाता करंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
इस आम चुनाव करीब 97 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। देशभर में 12 लाख से अधिक मतदान केंद्र बनाए जा सकते है। आयोग के अनुसार, मतदाता सूची में 18 से 29 साल की उम्र वाले दो करोड़ नए मतदाता जोड़े गए हैं।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41