Jamshedpur: शहर के सभी मस्जिदों में गुरुवार को ईद उल फितर की नमाज अदा की गई। सभी मस्जिदों में सुबह से नमाज के लिए लोग उमड़े। नमाज के बाद लोग एक दूसरे के गले मिले और ईद मुबारक कहा। इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रखे थे।
नमाज से पहले मस्जिद के इमाम द्वारा मुबारक माहे रमजान का उद्देश्य और एक उल्फत का महत्व बताया गया। नमाज के बाद देश की सलामती और इंसानियत की भलाई के और विश्व शांति के लिए दुआएं मांगी गई।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41