Eid Alert Jamshedpur: बकरीद पर्व को लेकर पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शुक्रवार को जमशेदपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया।
यह मार्च साकची स्थित सीसीआर से शुरू हुआ और जुगसलाई, बागबेड़ा, परसुडीह, मानगो समेत कई संवेदनशील इलाकों से होकर गुजरा।इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व स्वयं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) पीयूष पांडे ने किया। उनके साथ सिटी एसपी, डीएसपी सहित कई पुलिस अधिकारी और सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे।
मार्च के माध्यम से लोगों को यह संदेश दिया गया कि कानून व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।एसएसपी ने आमजन से अपील की कि वे पर्व को आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाएं।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिले के हर संवेदनशील इलाके में मजिस्ट्रेट और सुरक्षाबलों की तैनाती की जा चुकी है।