SD Adarsh Vidyalaya: एस.डी. आदर्श विद्यालय में आयोजित टाटा बिल्डिंग भारत निबंध प्रतियोगिता (स्कूल स्तर) के विजेताओं को सम्मानित करने के लिए बुधवार को एक विशेष पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्र एवं वर्तमान में जी.एस.टी. इंस्पेक्टर श्री हरिशंकर जैसवाल को ‘गेस्ट ऑफ ऑनर (अतिथि सम्मान)’ से सम्मानित किया गया।
विद्यालय के आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने निबंध प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। नैना कुमारी ने प्रथम स्थान, परिधि दत्ता ने द्वितीय स्थान और शिवम गोस्वामी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तीनों विजेताओं को क्रमशः स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक तथा प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।
मुख्य अतिथि श्री हरिशंकर जैसवाल ने समारोह में उपस्थित विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व, अनुशासन और परिश्रम की आवश्यकता पर प्रेरक विचार साझा किए। उन्होंने विद्यार्थियों के बीच कलम वितरण कर उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री श्याम देव पांडेय ने श्री जैसवाल को ‘गेस्ट ऑफ ऑनर’ की उपाधि से अलंकृत करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री तनय पांडेय सहित शिक्षिकाएं मधु पान, कोमल कुमारी, मिषा कुमारी, नेहा पांडेय, रिशु पांडेय, मालोती हांसदा, दीक्षा सिंह और आशा कुमारी उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का संचालन सुव्यवस्थित ढंग से किया गया और अंत में श्रीमती प्रियदर्शिनी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। समारोह के दौरान विद्यालय परिसर में उत्साह और गर्व का माहौल देखने को मिला।


