President at NIT: 29 दिसंबर को होगा कार्यक्रम‚ तैयारियों की तेज समीक्षा

President at NIT: सरायकेला-खरसावां जिले में आगामी 29 दिसंबर को आयोजित होने वाले एनआईटी जमशेदपुर के 15वें दीक्षांत समारोह को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। इस समारोह में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी। राष्ट्रपति के प्रस्तावित आगमन को देखते हुए प्रशासनिक

Facebook
X
WhatsApp

President at NIT: सरायकेला-खरसावां जिले में आगामी 29 दिसंबर को आयोजित होने वाले एनआईटी जमशेदपुर के 15वें दीक्षांत समारोह को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। इस समारोह में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी। राष्ट्रपति के प्रस्तावित आगमन को देखते हुए प्रशासनिक और पुलिस स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं।

मंगलवार को उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने जियाडा सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान राष्ट्रपति कार्यक्रम से जुड़े सभी पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य महामहिम राष्ट्रपति के आगमन के दौरान रूट लाइन से जुड़ी सभी तैयारियों की समीक्षा करना और विभिन्न विभागों के अधिकारियों की जिम्मेदारियां तय करना था। उन्होंने कहा कि एनआईटी प्रबंधन के साथ समन्वय स्थापित कर रूट मैप भी तैयार कर लिया गया है, ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी तरह की असुविधा न हो।

पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की सभी तैयारियां तेज कर दी गई हैं। कार्यक्रम स्थल और आसपास के क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी, ताकि समारोह शांतिपूर्ण और पूरी तरह सुरक्षित तरीके से संपन्न हो सके।

बैठक के बाद उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक समेत सभी संबंधित अधिकारियों ने एनआईटी परिसर का दौरा किया। मौके पर पहुंचकर उन्होंने कार्यक्रम स्थल, रूट लाइन और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक सुधारों को लेकर संबंधित विभागों को निर्देश दिए।

TAGS
digitalwithsandip.com