Potka Education Boost: झारखंड के इतिहास में पहली बार पोटका विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में कंप्यूटर एजुकेशन के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक समर्पित केंद्र की नींव रखी गई है। हाता चौक स्थित इस कंप्यूटर एजुकेशन सह कंपटीशन सेंटर की आधारशिला पोटका विधायक संजीव सरदार ने रखी।
इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को भी शहरों की तरह आधुनिक शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का अवसर देना है। विधायक संजीव सरदार का मानना है कि यदि समय रहते बच्चों को कंप्यूटर की दुनिया और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार किया जाए, तो आने वाले समय में उन्हें बेरोजगारी की मार नहीं झेलनी पड़ेगी।
इस शिक्षा केंद्र की सबसे खास बात यह है कि यहां केवल ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को ही निशुल्क शिक्षा दी जाएगी। कंप्यूटर शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी, जिससे बच्चे हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना सकें और आत्मनिर्भर बन सकें।
विधायक संजीव सरदार ने कहा कि गांव के बच्चे भी किसी से कम नहीं हैं, जरूरत है तो सिर्फ उन्हें सही दिशा और संसाधन देने की। इसी सोच के तहत यह पहल की गई है, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी अपनी प्रतिभा का परचम लहरा सकें।
हाता चौक पर रखी गई इस आधारशिला के साथ ही ग्रामीण युवाओं के लिए शिक्षा और कौशल विकास का एक नया रास्ता खुलने की उम्मीद जताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने भी इस पहल का स्वागत करते हुए इसे क्षेत्र के विकास की दिशा में अहम कदम बताया है।


