Kolhan Convocation: कोल्हान विश्वविद्यालय का छठा दीक्षांत समारोह 25 नवंबर को‚ राज्यपाल गंगवार होंगे मुख्य अतिथि

Kolhan Convocation: कोल्हान विश्वविद्यालय ने अपने छठे दीक्षांत समारोह की तिथि की घोषणा कर दी है। यह समारोह 25 नवंबर को विश्वविद्यालय प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। झारखंड के राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे। समारोह में विभिन्न पाठ्यक्रमों के टॉपर छात्र-छात्राएं

Facebook
X
WhatsApp

Kolhan Convocation: कोल्हान विश्वविद्यालय ने अपने छठे दीक्षांत समारोह की तिथि की घोषणा कर दी है। यह समारोह 25 नवंबर को विश्वविद्यालय प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। झारखंड के राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे। समारोह में विभिन्न पाठ्यक्रमों के टॉपर छात्र-छात्राएं और पीएचडी उपाधि प्राप्त करने वाले शोधार्थी शामिल होंगे।

विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, इस बार दीक्षांत समारोह में स्नातक, स्नातकोत्तर, बीएड, एमएड, तकनीकी एवं व्यावसायिक कोर्स के कुल 155 छात्र-छात्राओं को डिग्री के साथ गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा। वहीं, 31 अक्टूबर 2025 तक अधिसूचित 79 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की जाएगी।

दीक्षांत समारोह में टॉपर छात्रों को दिए जाने वाले मेडल विशेष रूप से तैयार किए गए हैं। प्रत्येक मेडल चांदी का होगा, जिस पर गोल्ड प्लेटिंग की जाएगी। मेडल का व्यास लगभग 50 मिलीमीटर और वजन करीब 40 ग्राम होगा। इन मेडल्स पर लेजर प्रिंट से छात्र का नाम, विषय, वर्ष और विश्वविद्यालय का लोगो अंकित रहेगा। सभी मेडल प्रीमियम बॉक्स पैकिंग में दिए जाएंगे।

दीक्षांत समारोह में शामिल होने के इच्छुक छात्र-छात्राओं को आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके लिए उम्मीदवार विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन फार्म डाउनलोड कर सकते हैं। भरे हुए आवेदन को परीक्षा विभाग में आवश्यक दस्तावेजों — जैसे सेल्फ अटेस्टेड एडमिट कार्ड, आधार कार्ड, मार्कशीट, मैट्रिक प्रमाणपत्र और एक पासपोर्ट साइज फोटो — के साथ जमा करना होगा।

रजिस्ट्रेशन के लिए स्नातक (UG), स्नातकोत्तर (PG), बीएड, एमएड और अन्य पाठ्यक्रमों के छात्रों को ₹1000 का शुल्क देना होगा। वहीं, पीएचडी उपाधि प्राप्त करने वाले शोधार्थियों के लिए शुल्क ₹2000 निर्धारित किया गया है। शुल्क का भुगतान बैंक ड्राफ्ट या विश्वविद्यालय द्वारा निर्गत बैंक चालान के माध्यम से किया जाएगा।

स्नातकोत्तर (PG): 2019–21, 2020–22, 2021–23, 2022–24एलएलबी (LLB): 2018–21, 2019–22, 2020–23एमबीबीएस (MBBS): 2017–22, 2018–23, 2019–24एम.एड (M.Ed): 2019–21, 2020–22, 2021–23, 2022–24बीडीएस (BDS): 2017–21, 2018–22, 2019–23, 2020–24बी.एससी. नर्सिंग (B.Sc Nursing): 2017–21, 2018–22, 2019–23, 2020–24बी.टेक (B.Tech): 2017–21स्नातक (UG): 2018–21, 2019–22, 2020–23, 2021–24एमबीए (MBA): 2019–21, 2020–22, 2021–23एमसीए (MCA): 2022–24मास कॉम में एमए (MA in Mass Communication): 2019–21, 2020–22, 2021–23, 2022–24बी.एड (B.Ed): 2019–21, 2020–22, 2021–23, 2022–24पीएचडी (PhD): वे शोधार्थी, जिनके नाम 31 अक्टूबर 2025 तक अधिसूचित किए गए हैं

विश्वविद्यालय परिसर में समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। मंच निर्माण, सुरक्षा व्यवस्था, अतिथि स्वागत और तकनीकी व्यवस्थाओं को लेकर समितियों का गठन किया गया है। उम्मीद है कि यह समारोह कोल्हान विश्वविद्यालय के शैक्षणिक गौरव और उपलब्धियों का एक महत्वपूर्ण अध्याय साबित होगा।

TAGS
digitalwithsandip.com