Chandil Library: सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल में शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है, जिसने स्थानीय छात्रों के लिए नए अवसरों के द्वार खोल दिए हैं। अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए विद्यार्थियों को जमशेदपुर या किसी अन्य शहर की दूरी तय नहीं करनी होगी, क्योंकि चांडिल में ही आधुनिक सुविधाओं से लैस विद्यासागर लाइब्रेरी की स्थापना कर दी गई है।
मठिया रोड स्थित विद्यासागर कोचिंग एंड कंप्यूटर इंस्टीट्यूट के संचालक हाराधन महतो ने क्षेत्र की पहली हाईटेक विद्यासागर लाइब्रेरी की नींव रखी। लाइब्रेरी का उद्घाटन +2 उच्च विद्यालय कपाली के शिक्षक श्यामल मांझी, वरिष्ठ नागरिक अनाथ मिश्रा, दिलीप सिंह और राजेश कुंडू ने संयुक्त रूप से किया। इस नई स्थापना को शिक्षा और सुविधा के संतुलित संगम के रूप में देखा जा रहा है।
विद्यासागर लाइब्रेरी को आधुनिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह हाईटेक स्वरूप दिया गया है। इसमें छात्रों के लिए पर्सनल केबिन, एयर कंडीशनिंग, चार्जिंग पॉइंट, स्वच्छ पेयजल, समाचार पत्र, मैगजीन, चर्चा कक्ष और भोजन की व्यवस्था तक सुनिश्चित की गई है। यह लाइब्रेरी प्रतिदिन सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक खुली रहेगी, ताकि विद्यार्थी अपनी सुविधा के अनुसार अध्ययन कर सकें।
लाइब्रेरी के उद्घाटन के साथ ही कुल 22 विद्यार्थियों ने नामांकन कराया है। संस्थान प्रबंधन ने छात्राओं के लिए विशेष छूट की घोषणा की है, जिससे अधिक से अधिक लड़कियां सुरक्षित और सुविधाजनक वातावरण में अपनी पढ़ाई जारी रख सकें।
संस्थापक हाराधन महतो का कहना है कि चांडिल अनुमंडल के छात्रों को अब गुणवत्तापूर्ण अध्ययन के लिए शहरों की ओर नहीं भागना पड़ेगा, जिससे यात्रा में लगने वाला समय और खर्च दोनों कम होंगे। उन्होंने बताया कि यह लाइब्रेरी चांडिल क्षेत्र में अध्ययन संस्कृति को नई दिशा देने की क्षमता रखती है।


