Annual Sports Day: सेंत जेवियर्स इंग्लिश स्कूल में खेल दिवस उत्साहपूर्वक आयोजित‚ अतिथियों ने बढ़ाया छात्रों का मनोबल

Annual Sports Day: जमशेदपुर स्थित सेंट जेवियर्स इंग्लिश स्कूल, बर्मा माइंस शाखा में शनिवार को द्वितीय वार्षिक खेल दिवस बड़े ही उत्साह, जोश और गरिमा के साथ आयोजित किया गया। स्कूल परिसर खेल भावना और रंगारंग प्रस्तुतियों से सराबोर रहा, जहां छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा और अनुशासन का शानदार प्रदर्शन

Facebook
X
WhatsApp

Annual Sports Day: जमशेदपुर स्थित सेंट जेवियर्स इंग्लिश स्कूल, बर्मा माइंस शाखा में शनिवार को द्वितीय वार्षिक खेल दिवस बड़े ही उत्साह, जोश और गरिमा के साथ आयोजित किया गया। स्कूल परिसर खेल भावना और रंगारंग प्रस्तुतियों से सराबोर रहा, जहां छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा और अनुशासन का शानदार प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर उपायुक्त (जेएनएसी), पूर्वी, श्री कृष्ण कुमार उपस्थित रहे। वहीं विशिष्ट अतिथियों में पुलिस उपाधीक्षक (पूर्वी सिंहभूम) श्री मनोज कुमार ठाकुर, जेआरडी टाटा स्टील के खेल प्रबंधक एवं हैंडबॉल एसोसिएशन के मुख्य कोच श्री हसन इमाम मालिक, वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी श्री प्रमोद मिश्रा, संस्थापक श्री अखिलेश्वर सिंह, चेयरपर्सन श्रीमती लूसी सिंह, प्रबंधक श्री सुशील सिंह और सचिव श्री सौरव गिरी शामिल थे।अतिथियों का स्वागत श्रीमती स्वाति झा ने स्वागत भाषण के माध्यम से किया।

कार्यक्रम में बच्चों ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। मंच पर प्रस्तुत नृत्य कार्यक्रमों के अलावा छात्रों द्वारा ‘चक दे इंडिया ड्रिल’, ‘फैन ड्रिल’ और ‘ताइक्वांडो ड्रिल’ का जोशपूर्ण और आकर्षक प्रदर्शन कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बना। उपस्थित अभिभावकों ने बच्चों के प्रदर्शन पर उत्साहपूर्वक तालियों से हौसला बढ़ाया।

खेल दिवस के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं में से विजेताओं को मंच से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने पुरस्कार प्रदान करते हुए बच्चों को कड़े परिश्रम, अनुशासन और खेल भावना को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया। पूरे आयोजन को सफल बनाने में स्कूल के एडमिन श्री के.सी. भारती, श्री प्रणय खंडाइत, श्री विश्वास त्रिपाठी, श्रीमती स्वाति झा, सुश्री चुनकी कुमारी सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, विद्यार्थियों और अभिभावकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उनकी सामूहिक भागीदारी ने खेल दिवस को यादगार बना दिया।

TAGS
digitalwithsandip.com