ED raid Jharkhand /जमशेदपुर: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 14,325 करोड़ रुपये के जीएसटी फर्जी बिलिंग घोटाले के सिलसिले में जमशेदपुर के 15 से अधिक व्यापारियों को अपनी जांच के दायरे में लिया है। जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम ने हाल ही में कोलकाता में इस घोटाले से जुड़े तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ईडी द्वारा की जा रही जांच में झारखंड के प्रमुख शहरों रांची, जमशेदपुर, धनबाद और बोकारो में कई फर्जी कंपनियों की पहचान हुई है। इन कंपनियों ने इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का गलत लाभ उठाकर सरकार को हजारों करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाया है।
कोलकाता से गिरफ्तार किए गए आरोपी – शिव देवर, अमित गुप्ता और मोहित देवर – से पूछताछ में कई नए नाम सामने आए हैं। ईडी सूत्रों के अनुसार, जमशेदपुर के विक्की भालोटिया, अमित गुप्ता, और अन्य व्यापारियों पर भी संदेह है कि वे इस फर्जीवाड़े में शामिल हैं।
ईडी की टीम ने झारखंड के कई कारोबारियों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है और जल्द ही इन पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि ये कारोबारी कागजों पर फर्जी लेन-देन दिखाकर कर चोरी कर रहे थे।