रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ने वाली है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की झारखंड हाईकोर्ट से मिली जमानत के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (इडी) सुप्रीम कोर्ट चली गयी है. सुप्रीम कोर्ट में इडी ने हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दे दी है. इसको लेकर एक चुनौती देने की याचिका दाखिल की गयी है. इडी ने अपने आवेदन में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि गलत तरीके से उनको जमानत दी गयी है. इडी ने अपने आवेदन में झारखंड हाईकोर्ट द्वारा दिये गये फैसले को गलत ठहराया है और कहा है कि हाईकोर्ट ने जो टिप्पणी की है, वह पक्षपातपूर्ण है.
इस कारण हेमंत सोरेन की जमानत देने के फैसले को खारिज किया जाना चाहिए. गौरतलब है कि हेमंत सोरेन को झारखंड हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी. हाईकोर्ट ने जमानत के दौरान टिप्पणी की थी और कहा था कि हेमंत सोरेन के खिलाफ कोई भी ठोस सबूत नहीं मिला है. इसी के आधार पर जमानत दी गयी. इडी की इस नयी कार्रवाई से हेमंत सोरेन के लिए मुश्किलें बढ़ सकती है. गौरतलब है कि निचली अदालत से जमानत मिलने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दी थी. इसी तर्ज पर हाईकोर्ट द्वारा दी गयी जमानत को खारिज कराने के लिए इडी अब सुप्रीम कोर्ट चली गयी है.