Drug Trafficking/जमशेदपुर: बिष्टुपुर थाना पुलिस ने नशीली दवाओं की तस्करी में लिप्त दो युवकों को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। शनिवार को सिटी एसपी शिवाशीष कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी। पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के पास से 475 शीशी विनसेरेक्स कफ सिरप और 90 नाइट्रोसन टैबलेट बरामद किए हैं, जिनका उपयोग नशे के तौर पर किया जाता है।
ये दवाएं अपराधियों द्वारा अक्सर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने से पहले उपयोग में लाई जाती हैं।गिरफ्तार किए गए आरोपी बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं। उनकी पहचान चंदन कुमार पांडे उर्फ अमित पांडे उर्फ नारायण और रवि रंजन चौधरी उर्फ विष्णु कुमार के रूप में की गई है।
दोनों युवक सरायकेला जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र में किराए पर रह रहे थे। सूचना के आधार पर बिष्टुपुर पुलिस ने खरकाई रोड से रीगल चौक की ओर जा रही एक सुपर स्प्लेंडर बाइक को रोका, जिसके बाद तलाशी के दौरान 115 शीशी सिरप और 90 टैबलेट बरामद किए गए।
पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी बिष्टुपुर के आर रोड स्थित पंच भवन में मौजूद शिव कोरियर सर्विस के जरिए यह नशीला सामान सप्लाई करते थे। पुलिस ने जब कोरियर कार्यालय पर छापा मारा, तो वहां से और 360 शीशी विनसेरेक्स सिरप बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।