DRDA Officer Suicide Case: नवादा की रामनगर में सोमवार को डीआरडीए के जिला साधनसेवी (डीआरपी) जितेंद्र कुमार की संदिग्ध मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जितेंद्र के ऑफिस नहीं पहुंचने पर सहकर्मियों ने उनकी पत्नी जुली कुमारी को सूचित किया। नवादा सिविल कोर्ट में राइटर के पद पर कार्यरत कर्मी जब किराए के मकान पर पहुंचीं, तो कमरा अंदर से बंद मिला।मकान मालिक की सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। दरवाजा खोलने पर जितेंद्र का शव पंखे से लटका मिला।

घटना के समय उनकी बच्ची भी घर पर मौजूद थी। जहानाबाद के भतुआ गांव के रहने वाले जितेंद्र की उम्र लगभग 35 वर्ष थी।नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर डीएसपी हुलास कुमार की देखरेख में फॉरेंसिक टीम ने कमरे से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है और परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

प्रतिदिन समय पर ड्यूटी जाने वाले जितेंद्र की अचानक मौत से पूरे मोहल्ले में शोक की लहर है। पुलिस प्राथमिक जांच में इसे आत्महत्या मान रही है, लेकिन सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। आज वहां ऐसा क्या हुआ जो सोमवार के दिन ड्यूटी नहीं गए और अपनी जान को गंवा दी।
