Social Media पर खूब वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा रहा है कि एक कुत्ता 2 भैसों की सवारी करते नजर आ रहा है. भैंस की सवारी करते हुए कुत्ता एक दम ऐसे रिएक्ट कर रहा है जैसे कि उसके लिए यह रोज का काम हो. इस दौरान कुत्ते ने अपना एक पैर एक भैंस पर और दूसरा पैर दूसरी भैंस पर रखा हुआ है. 2 भैंसे भी बिना किसी परेशानी के कुत्ते को सवारी करवा रही हैं. कुत्ते को भैंस की सवारी करता देख यूजर्स कुत्ते को Viral Content: Video में 2 भैंसों की सवारी करते नजर आया कुत्ता, यूजर्स बोले- यह तो Dogendra Bahubali है! बोल रहे हैं. सवारी करते हुए कुत्ते का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
वीडियो laughtercolours नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 7 लाख 46 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 43 हजार से ज्यादा बार वीडियो को लाइक किया गया है. ऐसे में यूजर्स वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…सबसे बड़ी बात इसमें ये है कि तीनों में कितनी गहरी दोस्ती है. एक और यूजर ने लिखा…डॉगेन्द्र बाहुबली की जय हो. तो वहीं एक यूजर ने लिखा…ये तो खतरनाक कुत्ता है.