Jamshedpur : श्याम करीब 7 बजे के आस पास MGM अस्पताल के इमरजेंसी विभाग मे उस वक़्त जूनियर डॉक्टरो, नर्स और वहा मौजूद अस्पताल कर्मचारियों मे अफरा तफरी मच गया जब वहा का छज्जा का कुछ हिस्सा टूट कर निचे गिरा। मलबा गिरने से वहा कार्येरत अस्पताल कर्मचारियों ने सख्त नाराज़गी जताया।
अस्पताल कर्मचारियों ने बताया की भगवान का आशीर्वाद हि है की छत का मामला गिरने के बाद भी कोई बड़ा हादसा नही हुआ , वरना किसी की जान भी जा सकती थी।
शौरव विष्णु निर्दलये प्रत्याशी पूर्वी सिंघभूम अपने चुनाव प्रचार मे थे , जब उनको इस MGM अस्पताल की घटना पता चला तो तुरंत अपना प्रचार प्रसार बिच मे छोड़ कर MGM अस्पताल पहुचे।
शौरव विष्णु ने MGM अस्पताल पहुंच कर वहा के सीनियर कर्मचारियों से बात किया और उनको इस तरह की घटना ना घटे इस बात से अवगत करवाया, उन्होंने कहा की अगर आप सभी साथ दे , तो मैं उन्न सभी अफसरों को चाहे वो जहा भी हो चाहे रांची या दिल्ली हो मै उन सभी को मज़बूर कर दूंगा यहा MGM आके अपना कार्ये ईमानदारी से करने के लिए ।
शौरव विष्णु ने ये भी कहा की MGM अस्पताल का हॉल बहुत बुरा है , यहा का पिलर बहुत बुरी तरह छतीग्रस्त हो चुका है कभी भी कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकता है ।
शौरव विष्णु ने लोगो से अपील किया की आम जनता कुछ भी कर सकती है , वो सरकार बनाती है , वो सांसद और विधायक बनाती है । अगर जनता मुज़हे अपना आशीर्वाद देती है तो मैं इस तरह की घटना को घटित होने से रोकने का कार्ये करवाऊंगा , जिले का हर अस्पताल चाहे वो प्राइवेट हो या सरकारी सभी की गहन जांच करवाऊंगा और उनकी मरम्मत करवाऊंगा ।
Jharkhand Cabinet: कांग्रेस कोटे से मंत्री पद के लिए झारखंड से दिल्ली तक हलचल
Ranchi: कांग्रेस कोटे से मंत्री पद के लिए झारखंड से दिल्ली तक हलचल मची हुई. अब तक सस्पेंस बरकरार है....