Jamshedpur: सोनारी युवा शक्ति सेवा समिति के द्वारा जरूरतमंद बच्चों के बीच दीपावली स्नेहोत्सव का कार्यक्रम मनाया गया. इस दौरान रूपनगर दोमुंहानी व अन्य बस्तियों के 200 से अधिक बच्चे शामिल हुए. इस बीच मुख्य संयोजक अशोक सिंह राघव ने बच्चों के बीच मिठाई के पैकेट एवं पटाखों का वितरण किया.
युवा शक्ति सेवा समिति संस्था के संरक्षक अशोक सिंह राघव ने बताया “कि शहर के अधिकांश घरों में दीपावली पर्व में बिजली की चकाचोंध व्यवस्था है, और सभी लोग मिठाई, पकवान एवं पटाखों का आनंद लेते है, परन्तु शहर में आज भी ऐसे गरीब परिवार एवं बच्चे है जो मिठाई खाना तो दूर मिठाई चखने से भी वंचित रह जाते है, और गरीब बच्चे आसमान में छूटने वाले पटाखों को देखकर ही खुश हो जाते है”.
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मौजूद अध्यक्ष अमित गोराई, रंजीता कुमारी, कैलाश सिंह, शंकर राय, विष्णु महतो, रूपचंद कर्मकार.