Disneyland Fair/जमशेदपुर: कदमा गणेश पूजा मैदान में पहली बार भव्य स्तर पर क्राफ्ट इंडिया शॉपिंग एक्सपो सह डिज्नीलैंड फेयर का आयोजन होने जा रहा है, जिसका उद्घाटन 26 मार्च को किया जाएगा। इस आयोजन में न केवल खरीदारी के लिए हजारों उत्पाद उपलब्ध होंगे, बल्कि मनोरंजन के लिए भी कई आकर्षण होंगे।फेयर के आयोजकों संदीप कुमार श्रीवास्तव और उमेश गुप्ता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह मेला दोपहर 2:00 बजे से रात 10:00 बजे तक चलेगा।
इस दौरान लोग फैशन ज्वेलरी, सिल्क-कॉटन साड़ियां, खादी के कपड़े, लखनवी चिकन शर्ट, बनारसी साड़ियां, लकड़ी के फर्नीचर, चूड़ियां, बैग, टी-शर्ट, जीन्स और कई अन्य वस्त्र एवं घरेलू सामान एक ही छत के नीचे खरीद सकेंगे।इसके अलावा, मेले में ड्रेगन झूला, ब्रेक डांस, टोरा टोरा, ट्रेन राइड, मिक्की माउस और जम्पिंग जैसे मनोरंजन के साधन भी मौजूद होंगे, जिससे बच्चों और युवाओं के लिए यह आयोजन खास बन जाएगा।आयोजकों ने शहरवासियों से आग्रह किया कि वे इस मेले में आकर न केवल खरीदारी करें, बल्कि विभिन्न झूलों और खेलों का आनंद भी उठाएं।