Dhalbhumgarh man killed by elephant: विगत शुक्रवार की शाम जंगली हाथी के हमले से घायल धालभूमगढ़ प्रखंड की महुलीशोल पंचायत के नूतनडीह गांव निवासी रविन मुंडा नामक 50 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल रविन मुंडा को 108 एंबुलेंस से धालभूमगढ़ के सीएचसी में ले जाया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. प्रभारी वन क्षेत्र पदाधिकारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि मृतक के आश्रित को श्राद्ध कर्म के लिए तत्काल 25 हजार वन विभाग की ओर से दिए जाएंगे. मुआवजा की शेष राशि कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद दी जाएगी.जानकारी हो की शुक्रवार सुबह से ही 10 जंगली हाथी गांव के पास ही स्थित लोयला स्कूल परिसर में घुसे हुए थे. स्कूल परिसर से हाथियों को खदेड़ा गया था और हाथी इधर-उधर घूम रहे थे. इसी दौरान गांव के पास स्थित फुटबॉल मैदान के पास रविन मुंडा हाथी की चपेट में आ गए और हाथी ने उन्हें जख्मी कर दिया. विदित हो कि विगत एक माह से चाकुलिया वन क्षेत्र में जंगली हाथियों का उपद्रव काफी बढ़ गया है. एक माह के दौरान जंगली हाथियों ने इस क्षेत्र में तीन लोगों की जान ले ली है. वहीं दो महिला समेत तीन लोग जख्मी हुए हैं. हाथियों का उपद्रव बढ़ता ही जा रहा है.
Football Federation: कमलेश गिरि बने झारखण्ड राज्य महिला फुटबाल फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष
Jamshedpur: कमलेश गिरि को झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. इसके तहत कमलेश गिरि ने अपने प्रदेश कमिटी का गठन करते...