Delhi car blast: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास सोमवार शाम एक कार में अचानक विस्फोट होने की सूचना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। विस्फोट के कुछ ही क्षण बाद लपटें उठीं और पास में खड़ी 3 से 4 अन्य गाड़ियों में भी आग लग गई, जिससे उन्हें काफी नुकसान पहुंचा।
दिल्ली अग्निशमन विभाग ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर रवाना हो गई। फायर यूनिट ने कुछ ही समय में आग पर नियंत्रण पा लिया, हालांकि तब तक कई वाहन आग की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो चुके थे। किसी तरह की जान-माल की हानि की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।


