New Delhi: दिल्ली कथित शराब घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद एक और मंत्री कैलाश गहलोत इडी के रडार हैं। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय में समन किया था। उसके बाद खबर आ रही है कि कैलाश गहलोत इडी दफ्तर पहुंच गए हैं।
बताया जा रहा है कि कथित रूप से घोटाले में शामिल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बेहद करीबी विजय नायर कैलाश गहलोत के घर आया जाया करते थे।कैलाश गहलोत पर आबकारी नीति का ड्राफ्ट तैयार करने का आरोप है ।इसके साथ ही कैलाश गहलोत के घर पर विजय नायर रुकता था. जांच एजेंसी का आरोप है कि आप नेता कैलाश गहलोत भी उस ग्रुप का हिस्सा थे जिसने दिल्ली आबकारी नीति का ड्राफ्ट तैयार किया था और इस साउथ ग्रुप के साथ लीक किया गया। इतना ही नहीं ईडी ने आप नेता पर शराब कारोबारी विजय नायर को अपना सरकारी आवास देने का भी आरोप लगाया है।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41